Home बिहार गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में ‘साइबर चौपाल’ पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम...

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में ‘साइबर चौपाल’ पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

39
0
Cyber ​​Chaupal' organized in Gopal Narayan Singh University

एनसीसी और एनएसएस गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय और साइबर थाना , रोहतास के तत्वाधान में विषय ‘साइबर चौपाल’ पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डिप्टी एसपी साइबर थाना रोहतास से स्वीटी सिंह रही। मुख्य वक्ता स्वीटी को परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ कुमार आलोक प्रताप एवं श्रीमती नीरूपमा सिंह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उनके सहयोगी के रूप में रोहतास साइबर से इंस्पेक्टर रंजन रजक , सब इंस्पेक्टर निखिल रॉय, अनुपम कुमारी उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम के मूल विषयों पर चर्चा हुईं और उससे कैसे बचा जा सकता है।

उसी विषय पर छात्रों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की आखिरी कड़ी में प्रश्नोत्तरी सत्र हुआ जिसमें अत्यधिक छात्रों की समस्याओं पर निदान दिया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर डॉ कुमार आलोक प्रताप, अधिष्ठाता संकाय/के रूप वाणिज्य संकाय से प्रो डॉ आशुतोष द्विवेदी,फार्मेसी संकाय से प्रो डॉ धर्मेंद्र कुमार, कृषि संकाय से प्रो. डॉ एच के सिंह एवं कुलानुशासक प्रो डॉ एल पी सिंह, सहायक कुल सचिव कुंदन मिश्रा रहे एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम के समन्वयक एवं मंच संचालक के रूप में डॉ मयंक कुमार राय रहे एवं व्यवस्थापक के रूप में पी आई स्टाफ रौशन सिंह रहे।