Home बिहार नीतीश ने रोहतास को दी 1378.45 करोड़ की सौगात, चेनारी में बनेगा...

नीतीश ने रोहतास को दी 1378.45 करोड़ की सौगात, चेनारी में बनेगा इको टूरिज्म एवं एडवेंचर हब

114
0
Nitish gave a gift of Rs 1378.45 crore to Rohtas

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास जिले को 1378.45 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देने के साथ ही चेनारी प्रखंड में करमचट इको टूरिज्म एवं एडवेंचर हब और बोट हाउस कैंप का निर्माण कराए जाने की घोषणा की। श्री कुमार ने बुधवार को प्रगति यात्रा के क्रम में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलाढ़ी परिसर से रोहतास जिला के लिये 1378.45 करोड़ रुपये की कुल 1220 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 1110.23 करोड़ रुपये की 971 योजनाओं का शिलान्यास और 268.22 करोड़ रुपये की 249 योजनाओं का उ‌द्घाटन शामिल है।

मुख्यमंत्री ने रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड में 4973.33 लाख रुपये की लागत से करमचट इको टूरिज्म एन्ड एडवेंचर हब योजना, इसी प्रखंड के बादलगढ़ गांव में 271.16 लाख रुपये की लागत से बोट हाउस कैंप योजना तथा दिनारा प्रखंड में 1489.33 लाख रुपये की लागत से भलुनी धाम इको पार्क योजना का शिलान्यास किया। अधिकारियों ने साइट प्लान और मॉडल के माध्यम से शिलान्यास की गई इन योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।

GNSU Admission Open 2025

श्री कुमार ने जिले के लिए अन्य योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि रोहतास प्रखंड में रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ का निर्माण किया जायेगा। इससे देशी एवं विदेशी पर्यटकों को सुविधा होगी। साथ ही लोगों के आर्थिक विकास में गति आयेगी। उन्होंने कहा कि संझौली प्रखंड में वाजिदपुर में कॉव नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा। इससे वाजिदपुर, चरपुखा, छलकार एवं चवरीया गांव के लोगों को सुविधा होगी तथा इनकी अनुमंडल मुख्यालय से दूरी लगभग 71 किलोमीटर कम हो जायेगी। वर्तमान में इनको प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए नाव का इस्तेमाल करना पड़ता है।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!