Home बिहार निर्मला सीतारमण ने झंझारपुर में दिया रोजगार को बढ़ावा, 1021 करोड़ रुपये...

निर्मला सीतारमण ने झंझारपुर में दिया रोजगार को बढ़ावा, 1021 करोड़ रुपये का वितरण

38
0
Nirmala Sitharaman promoted employment in Jhanjharpur

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 30 नवंबर 2024 को मधुबनी के झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में पहुंची। जहां आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं और स्थानीय  लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने भारतीय स्टेट बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सहयोग से आयोजित विभिन्न लाभार्थियों को 1021 करोड़ रुपये के रोजगार ऋण वितरित किए। वित्त मंत्री का मिथिला की परंपरा अनुसार मिथिला पेंटिंग, शॉल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। स्थानीय कलाकार नूतन झा ने उन्हें यह उपहार भेंट किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में झंझारपुर से मिथिला हाट तक 46 सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए थे। कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। अपने संबोधन में निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिहार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की योजना के तहत महिलाओं को लखपति बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को ऋण प्रदान किया जा रहा है। जीविका की दीदियों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वित्त मंत्री ने मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देते हुए घोषणा की कि अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर की तरह, मां जानकी की जन्मस्थली में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। यह हमारा संकल्प है। कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, राज्यसभा सांसद रामप्रीत मंडल, मधुबनी लोकसभा सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, एमएलसी घनश्याम ठाकुर और विधायक सुधांशु शेखर सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। वित्त मंत्री ने करीब 75 लाभार्थियों को चेक के माध्यम से रोजगार ऋण प्रदान किया। उन्होंने बताया कि दरभंगा और मधुबनी में रोजगार सृजन के लिए विशेष योजनाओं पर काम किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन एसबीआई द्वारा किया गया, जिसमें अन्य बैंकों का भी सहयोग रहा। वित्त मंत्री ने इस पहल को बिहार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की मेहनती महिलाएं देश को आर्थिक मजबूती देने में अहम भूमिका निभाएंगी।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!