Home बिहार जाली नोट और आतंकवादियों से संबंध के मामले में एनआईए का छापा

जाली नोट और आतंकवादियों से संबंध के मामले में एनआईए का छापा

90
0
NIA raids in case of fake notes and links with terrorists

बिहार के भागलपुर और भोजपुर जिले में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने आतंकवादियों से सांठगांठ के मामले में छापेमारी की । एनआईए सूत्रों ने यहां बताया कि जाली नोट के कारोबार मामले में आतंकी कनेक्शन खंगालने के लिए एनआईए की टीम बुधवार को भागलपुर पहुंची। जाली नोट मामले के मुख्य अभियुक्त नजरे सद्दाम के इशाकचक बरहपुरा स्थित घर पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है। नजरे सद्दाम के परिवार वालों से पिछले कई घंटे से पूछताछ जारी है। नजरे सद्दाम फिलहाल बेऊर जेल में बंद है । इसी तरह आरा के सहार के कोरनडिहरी गांव में छापेमारी हुई है। एनआई यहां भी आतंकी कनेक्शन को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि छापा के दौरान एनआईए की टीम ने लाखो रुपये के साथ-साथ छह मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद रुपये की जांच की जा रही है कि असली है या नहीं। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में नजरे सद्दाम समेत अन्य अभियुक्तों को मोतिहारी पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास से भारी मात्रा में जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया था।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!