Home बिहार एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. मयंक कुमार राय हुए सम्मानित

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. मयंक कुमार राय हुए सम्मानित

94
0
NCC officer Lieutenant Dr. Mayank Kumar Rai honored

डेहरी। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. मयंक कुमार राय को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं एवं अनुकरणीय कार्यों के लिए ग्रुप हेडक्वार्टर के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल जी. एस. नंदा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 42 बिहार बटालियन सासाराम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने भी डॉ. मयंक के योगदान की सराहना करते हुए उनके कार्यों की तारीफ की। इस प्रकार के सम्मान पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर महेन्द्र कुमार सिंह ने डॉ. मयंक को हेडक्वार्टर द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कुलपति ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि हमारे एनसीसी अधिकारी को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है।

उन्होंने विश्वविद्यालय एनसीसी इकाई का आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि एनसीसी कैडेट्स भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। इसी बीच आज विश्वविद्यालय परिसर में एन सी सी कैडेट्स के साथ कर्नल मलिक ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत युद्धकालीन सावधानियों को लेकर मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई, जिसमें 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में प्रशिक्षक रौशन सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर पुरुषोत्तम, अंडर ऑफिसर सुमंत, एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य सभी उपस्थित रहे।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025