नेशनल टेक्नोलॉजी डे के मौके पर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली और बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मिलकर बिहार के सभी जिलों में मतदाता जागरूकता के लिए एक रील प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का मकसद निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए ऐप्स, वोटर हेल्पलाइन ऐप, नो योर कैंडिडेट ऐप, सक्षम ऐप और वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 को प्रचारित करना है। साथ ही, युवा और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना भी है। सिवान जिले की स्वीप आइकन और अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू कुमारी ने अपनी रील के जरिए मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वीप आइकन और दिव्यांगजनों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। यह खासतौर पर युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए है।
रील का चयन विषय, रचनात्मकता, जन प्रभाव और तकनीकी प्रस्तुति के आधार पर किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। रील जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई, दोपहर 12 बजे तक थी। सिवान की स्वीप आइकन खुशबू कुमारी ने अपनी रील में चारों ऐप्स की विशेषताओं को अच्छी तरह से समझाया। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए मतदाता सूची में नाम चेक करने, नो योर कैंडिडेट ऐप से उम्मीदवारों की जानकारी लेने, सक्षम ऐप से दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर 1950 के बारे में बताया। साथ ही, उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान के दिन अपने वोट का सही तरीके से इस्तेमाल करें।सिवान के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि यह आयोजन मतदाता जागरूकता को तकनीक के साथ जोड़ने की एक बेहतरीन कोशिश है। खुशबू कुमारी की रील को जिले में बहुत सराहा जा रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि यह युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी।