पटना एयरपोर्ट पर प्रेस वार्ता के दौरान सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि “कल प्रधानमंत्री बिहार आए और फिर यहां को बेइज्जत करके चले गए। उन्होंने बिहार के संदर्भ में कुछ भी नहीं बोला और अयोध्या का नाम लेकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की। सनातन धर्म को लेकर धोखा दिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “लालू यादव का डर दिखाकर बीजेपी कब तक सत्ता में रहेगी? नीतीश कुमार के बिना बीजेपी बिहार में कभी सत्ता में नहीं आ सकती। नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार का अपमान किया, पहले बिहार के डीएनए को गाली दी और अब उन्हें ‘लाडला’ कहकर निंदा की।”
पप्पू यादव ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जो प्रभारी कह रहे हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। वह जो भी बोलेंगे, हम उनके साथ रहेंगे। कांग्रेस बिहार का विकल्प बनेगी, यह हम विश्वास करते हैं।”
जब उनसे यह सवाल किया गया कि “राजद और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी तो इसका क्या नुकसान होगा?” तो उन्होंने कहा, “जो भी निर्णय पार्टी लेगी, हम उसके लिए तैयार हैं। बीजेपी को इस देश में केवल कांग्रेस के सहयोग से ही हराया जा सकता है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज एक बड़ी विचारधारा हैं और कांग्रेस को अगर सम्मान दिया जाएगा तो उसे पूरी पार्टी सम्मान पाएगी।”