Home बिहार जी एन एस यू और मुद्रादि इंडिया प्रा. लि. के बीच यू.एस....

जी एन एस यू और मुद्रादि इंडिया प्रा. लि. के बीच यू.एस. सी.पी.ए. कोर्स हेतु एम ओ यू

97
0
MOU between GNSU and Mudradi India Pvt. Ltd. for US CPA coursef

डेहरी। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार रोहतास ने अपने वाणिज्य संकाय में अकादमिक पाठ्यक्रमों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। विश्वविद्यालय ने यू एस सी पी ए प्रशिक्षण प्रदान करने वाली अग्रणी संस्था मुद्रअदि इंडिया प्रा. लि. के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के माध्यम से अब विश्वविद्यालय परिसर में यूं एस सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत हो गई है, जो छात्रों को वैश्विक करियर की ओर एक सशक्त मार्ग प्रदान करता है। इस अवसर पर कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह,कुल सचिव डॉ धर्मेन्द्र कुमार, वाणिज्य कालेज के विभागाध्यक्ष डॉ द्विवेदी, शिक्षक मयंक राय,मिस सुचित्रा राव उपस्थित रहे।

इसी बीच गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बी काम और एम काम के सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जैदीप मलिक, सी ए सह “मुद्रादि” के सी ई ओ और बिपुल पंकज, उपाध्यक्ष सेल्स और मार्केटिंग ने इसकी बढ़ती प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यू एस सी पी ए आज के समय में उन कॉमर्स छात्रों की पहली पसंद बन रहा है जो वैश्विक करियर की तलाश में हैं।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025