Home बिहार शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

54
0
Minor raped on pretext of marriage

पूर्णिया में एक शख्स ने शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का कोर्ट में BNS 183 का बयान दर्ज कराया, जिसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए पूर्णिया GMCH लाया गया। मामला अमौर थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार आरोपी अमौर थाना क्षेत्र के मच्छटा परसराई वार्ड नंबर चार के मोहम्मद सगीर के पुत्र मोहम्मद गुफरान के रूप में हुई है। मामले में पीड़िता ने कहा है कि मोहम्मद गुफरान ने प्रेमजाल में फंसाकर तथा शादी का झांसा देकर बीते छह महीने से लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। जब वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया। तब उसने सारी बातें अपने अभिभावक को बताई।

अभिभावक ने पंचायत के ग्राम कचहरी सरपंच को घटना की पूरी जानकारी दी और सरपंच व ग्रामीणों के साथ आरोपी युवक मोहम्मद गुफरान के घर पर गए। जहां उसके पिता मोहम्मद सगीर, माता कलसा, भाई मन्नान और इबरान सहित अन्य परिजनों से मिलकर घटना से अवगत कराया। इस पर आरोपी के उपर्युक्त परिजनों ने दो दिन का समय लिया। दो दिन के बाद पंचों के साथ जब उसके घर पर गए तो परिजनों ने कहा कि पांच लाख रुपये नकद, एक बुलेट मोटर साइकिल व अन्य दहेज का सारा सामान लेंगे, तभी अपने बेटे की शादी कराएंगे। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्ज मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक मोहम्मद गुफरान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पीड़ित किशोरी का मेडिकल जांच और माननीय न्यायालय में धारा-183 का बयान कराया है।


GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025