Home एजुकेशन प्रभावी मेंटरशिप का निर्माण” विषय पर चिकित्सा शिक्षा – 2025 सेमिनार का...

प्रभावी मेंटरशिप का निर्माण” विषय पर चिकित्सा शिक्षा – 2025 सेमिनार का हुआ आयोजन

74
0
Medical Education - 2025 Seminar organized on "Building Effective Mentorship"

चिकित्सा शिक्षा पर राष्ट्रीय सेमिनार करवाने वाला नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बना मेडिकल कॉलेज

डेहरी। डेहरी प्रखंड के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के देव मंगल सभागार में “प्रभावी मेंटरशिप का निर्माण” विषय पर सोमवार को एक दिवसीय चिकित्सा शिक्षा 2025 पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कुलाधिपति गोपाल नारायणन सिंह एवं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय चिकित्सा शिक्षा के डॉक्टर प्रवीण आर सिंह सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर के किया। इसके पूर्व नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिवार की तरफ से मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह दे कर किया गया। कार्यकम में मेडिकल के छात्रों को संबोधित करते हुए कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में नई नई जानकारियां निकल कर समाने आ रही है और उसकी जानकारी मेडिकल के छात्रों को होना जरूरी है। इसी मकसद से इस सेमिनार का आयोजन किया गया है ताकि मेडिकल के छात्रों को नए अन्य रिसर्च के बारे में जानकारी मिल सके। कुलाधिपति ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक साल होना चाहिए जिससे छात्रों को नई-नई जानकारियां मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का भी दायित्व बनता है इस समय समय पर इस तरह की जानकारियां मेडिकल के छात्रों को देते रहे। कुलाधिपति ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र के साथ साथ विश्वविद्यालय में भी इस तरह के कार्यक्रम होता रहता है इससे सभी विभागों के छात्र छात्राओं के उनके संबंधित क्षेत्र की नई नई जानकारियां मिलती रहती है। वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय चिकित्सा शिक्षा के डॉक्टर प्रवीण आर सिंह ने कहा कि यह पहला अवसर है कि देश में इस तरह का कार्यक्रम रोहतास जिले के नारायण मेडिकल एंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम देश के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज को करवाना है जिसकी शुरुआत रोहतास जिले के नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से की गई है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि छात्रों या अपने शिष्यों को बेहतर पथ प्रदर्शन करना हर मेंटर्स की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र कोई भी हो बिना गुरु के हम आगे नहीं बढ़ सकते है। उन्होंने खेल से लेकर चिकित्सा जगत तक के गुरुओं/ मेंटर्स का उदाहरण देते हुए वहां मौजूद छात्रों को उनके जीवन में एक मेंटर्स की अहमियत और उसकी भूमिका को बताया। वही कार्यक्रम में देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज से आए एक्सपर्ट्स चिकित्सकों ने मेडिकल के छात्रों को शोध की नई-नई जानकारियां से रूबरू करवाया। वहीं छात्रों ने भी वहां मौजूद मेंटर्स से कई सवाल भी पूछे और अपने सवालों के जवाब से अवगत हुए। मौके पर नारायण मेडिकल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर त्रिविक्रम नारायण सिंह, देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट के सेक्रेटरी गोविंद नारायण सिंह के अलावा सेमिनार के संयोजक नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉक्टर (प्रोफेसर) मीरा लाल महतो, कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर पुनीत कुमार, आयोजन सचिव डॉक्टर प्रोफेसर मणिकांत कुमार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर (प्रो.) जितेन्द्र कुमार, डॉक्टर आर के अजय, नागेंद्र अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहें।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025