बिहार में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह प्लास्टिक बोतल निर्माण कारखाना में आग लग गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वार्ड संख्या 14 स्थित हमारा पेट्रोल पंप के समीप नवीन साह के प्लास्टिक बोतल निर्माण कारखाना में अचानक आग लग गयी।आग के कारण बगल के गांव मे भी अफरा तफरी का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर मधेपुरा समेत कई प्रखंडो से पहुंची अग्नि शमन दस्ता की टीम आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है। सूत्रों ने बताया कि आग लगने से दो मोटरसाइकिल कई सिलेंडर समेत करीब 20 लाख रूपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।आग कैसे लगी है इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। मामले की छानबीन की जा रही है।