Home बिहार महावीर क्विज और टेस्ट सेंटर ने एसएससी जीडी के 59 चयनित छात्रों...

महावीर क्विज और टेस्ट सेंटर ने एसएससी जीडी के 59 चयनित छात्रों का किया भव्य सम्मान समारोह

58
0
SSC GD toppers honored at Mahavir Test Centre

बुधवार को महावीर क्विज और टेस्ट सेंटर ने एसएससी जीडी परीक्षा में चयनित अपने 59 छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए अपने मुख्य परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर छात्रों के परिवारजनों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। संस्थान के निदेशक छोटेलाल सिंह ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे लिए बेहद गर्व का क्षण है। छात्रों की कड़ी मेहनत और हमारी टीम के मार्गदर्शन ने यह सफलता सुनिश्चित की है।” मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद धौदाड के मुखिया जय शंकर शर्मा ने चयनित छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा,”आप देश की सेवा के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगे। आपकी यह सफलता अन्य युवाओं को भी मेहनत और समर्पण के लिए प्रेरित करेगी।” चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार,शिक्षकों और संस्थान की बेहतर तैयारी सामग्री को दिया। छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा,”महावीर टेस्ट सेंटर ने हमें बेहतरीन मार्गदर्शन और परीक्षा के लिए उत्कृष्ट तैयारी सामग्री उपलब्ध कराई। यह सफलता हमारे शिक्षकों और परिवार के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!