Home बिहार रोहतास के रिहायशी इलाके में एक बार फिर दिखा तेंदुआ, दो-दो तेंदुए...

रोहतास के रिहायशी इलाके में एक बार फिर दिखा तेंदुआ, दो-दो तेंदुए की चहलकदमी कमरे में कैद

109
0
Leopard seen once again in the residential area of ​​Rohtas

सासाराम। कैमूर वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र से रोहतास जिले के रिहायशी इलाकों में चहल कदमी करते दो-दो तेंदुए की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। सासाराम स्थित मां ताराचंडी धाम के समीप दोनों तेंदुओं को सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
इधर तेंदुओं की चहल कदमी का एक सीसीटीवी फुटेज भी जिले में खूब वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं, लेकिन अक्सर रोहतास एवं कैमूर वन क्षेत्र में तेंदुए की चहल कदमी देखी जाती है। जिससे इस वायरल वीडियो की सत्यता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुओं की चहल कदमी मां तारा चंडी धाम के समीप बुढ़वा महादेव मंदिर के पीछे एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात सामने आई है और तस्वीर शुक्रवार देर रात की बताई जाती है।

तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में दहशत

GNSU Admission Open 2025

स्थानीय पवन कुमार बताते हैं कि तेंदुओं को तस्वीर कैमरे में कैद होने के बाद से आसपास के इलाके में दहशत है। डर के मारे बच्चे स्कूल नहीं जा रहे और लोगों को हर वक्त तेंदुए का भय सता रहा है। लोगों ने बताया कि सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा देर रात एक-दो बजे तक तेंदुए की तलाश की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने एवं तेंदुए की चहलकदमी दिखाई देने पर तुरंत सूचना देने की बात कही है।

वन विभाग अलर्ट, लोगों से सतर्कता रहने की अपील

वहीं वायरल वीडियो के संदर्भ में जब जिला वन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कैमूर वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र तेंदुओं का हैबिटेट है। जिसके कारण तेंदुए अक्सर शिकार व पानी की तलाश में भटक कर रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं। उन्होंने बताया कि तेंदुओं के रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने की सूचना पर तुरंत वन विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया था, लेकिन अब तक मिली जानकारी के मुताबिक तेंदुएं वापस जंगल की ओर लौट गए हैं। साथ हीं उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया कि तेंदुए के दिखाई देने पर कभी भी उसके साथ छेड़छाड़ ना करें तथा पूरी सतर्कता बरतें।

GNSU Admission Open 2025