Home बिहार सासाराम में जमीनी विवाद: वर्चस्व की जंग में गोलीबारी, एसपी के नेतृत्व...

सासाराम में जमीनी विवाद: वर्चस्व की जंग में गोलीबारी, एसपी के नेतृत्व में छापेमारी, 15 लोग हिरासत में, हथियार बरामद

21
0
Land dispute in Sasaram: Firing in the battle for supremacy, raid led by SP

सासाराम। नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में सोमवार की रात एक जमीन विवाद को लेकर चल रहे पंचायत के दौरान दो पक्ष अचानक आपस में उलझ गए। दोनों पक्षों में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई और फिर एक पक्ष द्वारा गोलीबारी की जाने लगी। जिसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। वहीं गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी अपने-अपने घरों में दुबक गए और किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
इधर घटना की सूचना मिलते हीं सदर डीएसपी दिलीप कुमार एवं सासाराम नगर थाने की पुलिस जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गई और मौके से लगभग 15 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है तथा पंचायत में बैठे कई लोग फरार भी बताए जाते हैं। जिसको लेकर शहर के एक होटल में भी छापेमारी की गई है।

घटनास्थल पर एसपी के नेतृत्व में चली छापेमारी

GNSU Admission Open 2025

जमीनी विवाद में गोलीबारी की सूचना पाकर घटनास्थल पर रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार भी डीआइओ व एफएसएल की टीम के साथ तुरंत पहुंच गये। इस दौरान एसपी के नेतृत्व में आरोपियों के घर की तलाशी ली गई तथा आसपास के इलाकों में गहन छापेमारी की गई। साथ हीं पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।

जमीनी विवाद में आपसी वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के भूमाफिया एवं कुछ स्थानीय लोगों के बीच किसी जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में तकिया मोहल्ला स्थित एक मकान में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी, लेकिन इसी दौरान बात बिगड़ गई और दोनों पक्ष आपस में हीं उलझ गए। जिसके बाद गोलीबारी तक की नौबत आ गई।

रोहतास एसपी का बयान आया सामने

छापेमारी के क्रम में रोहतास एसपी रौशन कुमार ने मीडिया को बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से भारी संख्या में लोगों को गिरफ्तार करते हुए हथियार भी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल छापेमारी चल रही है और आगे स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।

GNSU Admission Open 2025