Home बिहार Lalu Yadav की विरासत को मिला नया नाम, तेजस्वी के बेटे का...

Lalu Yadav की विरासत को मिला नया नाम, तेजस्वी के बेटे का नाम रखा गया ‘इराज लालू यादव’

129
0
Lalu Yadav's legacy gets a new name

पटना: लालू परिवार ने नए मेहमान का नामकरण हो गया है। मंगलवार को जब से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई तब से लोग उसके नाम जानने को लेकर उत्सुक थे। अब राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने इसका खुलासा कर दिया है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर बताया कि हमलोगों ने अपने पोते का नाम ‘इराज’ रखा है। मंगलवार को ही नामकरण कर दिया गया था। लालू प्रसाद ने अपने पोस्ट में लिखा कि हमारी पोती कात्यायनी के छोटा भाई का नाम इराज रखा गया है। यह नाम उसकी दादी राबड़ी और मैंने मिलकर रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम “इराज लालू यादव” रखा है।

लालू प्रसाद ने आगे कहा कि कात्यायनी का जन्म कात्यायनी अष्टमी के दिन हुआ था, जो नवरात्रि के छठे दिन होता है, और यह नन्हा खुशियों का खजाना बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिन मंगलवार को पैदा हुआ है, इसलिए इसका नाम इराज रखा गया। आप सभी के शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! नवजात और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं। बता दें कि भगवान हनुमान, पुष्प, आदि जल से उत्पन्न, प्रेम के देवता काम का दूसरा नाम है। बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री पिछले नौ माह से कोलकाता में थी। मंगलवार को निजी अस्पताल में उन्होंने पुत्र को जन्म दिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मंगलवार को अस्पताल में लालू परिवार से मुलाकात की थी। 

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025