Home बिहार एम्स से छुट्टी के बाद पटना पहुंचे लालू, ऑपरेशन सिंदूर पर की...

एम्स से छुट्टी के बाद पटना पहुंचे लालू, ऑपरेशन सिंदूर पर की टिप्पणी

49
0
Lalu reached Patna after being discharged from AIIMS

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 36 दिनों के लंबे इलाज के बाद शुक्रवार की देर रात दिल्ली से पटना पहुंचे। दिल्ली एम्स के कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में उनका इलाज चल रहा था। पटना पहुँचने पर उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत अब ठीक है, और धीरे-धीरे वह बेहतर हो जायेंगे। 2 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर लालू यादव को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें तुरंत एम्स दिल्ली रेफर किया गया था। पटना एयरपोर्ट पर लालू को व्हीलचेयर पर लाया गया।

इस दौरान  पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती उनके साथ मौजूद थे। उनके समर्थकों ने “लालू यादव जिंदाबाद” के खूब नारे लगाए। ऑपरेशन सिंदूर पर पूछने पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि- “हमें हमारी सेना पर गर्व है। हमारी सेना ने जो साहस दिखाया, उस पर पूरे देश को गर्व है। जय हिंद!” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब सेना देना जानती है। वहीं राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा। मीसा भारती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भी लिखा है कि, “ऑपरेशन सिंदूर ने बता दिया है कि भारत अब केवल सहने वाला नहीं, जवाब देने वाला देश बन गया है। पाकिस्तान को अब हरकतों का अंजाम भुगतना होगा। सेना को सलाम।”

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025