Home बिहार राहुल गांधी पर ललन सिंह का वार – ‘फोटो से नहीं बनते...

राहुल गांधी पर ललन सिंह का वार – ‘फोटो से नहीं बनते नेता’, पीएम दौरे पर भी की टिप्पणी

131
0
Lalan Singh's attack on Rahul Gandhi - 'Leaders are not made from photos

कैमुर: केंद्र सरकार में पंचायती राज मंत्री एवं पशुपालन तथा मत्स्य मंत्री ललन सिंह सोमवार को कैमूर जिले के भभुआ स्थित लिच्छवी भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 30 मई को रोहतास जिले के विक्रमगंज में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कैमूरवासियों और एनडीए कार्यकर्ताओं से सभा में पहुंचने की अपील की। भभुआ आगमन पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने मंत्री ललन सिंह का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सहित कई अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंत्री ललन सिंह ने कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बिहार दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बिहार की इसी धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी स्पष्ट संदेश दिया था कि भारत आतंकवाद को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने यह दिखा भी दिया है।उन्होंने आगे कहा कि कि हम कैमूर आए हैं ताकि जनता को प्रधानमंत्री की सभा के लिए जागरूक किया जा सके।

यह सिर्फ एक सभा नहीं, बल्कि देश की एकता और आतंकवाद के खिलाफ हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी। इस मौके पर ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दलित बस्ती में जाकर फोटो खिंचवाते हैं और सोचते हैं कि इससे वे जननेता बन जाएंगे। लेकिन फोटो खिंचवाने से कोई जननेता नहीं बनता। जननेता बनने के लिए धरातल पर काम करना होता है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि राहुल गांधी जननेता हैं और नरेंद्र मोदी अभिनेता। पर सच्चाई यह है कि जो वास्तव में काम करता है, उसे खुद की तारीफ करने की जरूरत नहीं होती। जो काम नहीं करता, वही अपनी पीठ खुद थपथपाता है और यही राहुल गांधी कर रहे हैं। गौरतलब है कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास के विक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए बिहार भर में एनडीए के मंत्री, नेता और कार्यकर्ता जोरशोर से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इस सभा में शामिल हो सकें और प्रधानमंत्री का संदेश सुन सकें।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025