Home बिहार लखीसराय: मानवता शर्मसार, बुजुर्ग महिला से दरिंदगी; दो आरोपी गिरफ्तार

लखीसराय: मानवता शर्मसार, बुजुर्ग महिला से दरिंदगी; दो आरोपी गिरफ्तार

34
0
Lakhisarai: Humanity is ashamed, cruelty to an elderly woman; two accused arrested

लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. बुधवार की रात गांव के ही दो नकाबपोश अपराधियों ने बुजुर्ग महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना उस समय हुई जब दोनों अपराधी सिगरेट मांगने के बहाने एक घर में घुसे.

घर के अंदर मौजूद शख्स ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपियों ने उसकी बुजुर्ग मां को जबरन घर से बाहर खींचा और गांव के पास के बहियार (खेत) में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की. आरोपियों ने महिला के साथ न केवल दुष्कर्म किया बल्कि बुरी तरह से मारपीट भी की.

GNSU Admission Open 2025

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जांच के बाद पुलिस ने गांव के ही दो युवकों, विशाल कुमार (बिल्लू यादव का पुत्र) और सौरभ कुमार (सदानंद यादव उर्फ बुचचू यादव का पुत्र), को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी शराब के नशे में थे.

पीड़ित महिला को प्राथमिक इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टरों की एक टीम उसकी देखभाल कर रही है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. घटनास्थल से कुछ सुराग और गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं. गांव में घटना के बाद से भय और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामला गंभीर है और इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जल्द से जल्द न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन को इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

नोट: शुरुआती जानकारी के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे समय-समय पर अपडेट किया जाएगा

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!