Home बिहार Khelo India 2025: साइक्लिंग में राजस्थान का दबदबा, दोनों वर्गों में जीते...

Khelo India 2025: साइक्लिंग में राजस्थान का दबदबा, दोनों वर्गों में जीते गोल्ड

47
0
Khelo India 2025: Rajasthan dominates cycling

पटना के मरीन ड्राइव पर मंगलवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत रोड साइक्लिंग की टाइम ट्रायल रेस कराई गई। ठंडी हवा और लोगों की भीड़ के बीच राजस्थान के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और छह में से पांच पदक अपने नाम कर लिए। इसमें दो गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज शामिल हैं। लड़कों की 30 किलोमीटर रेस में तो राजस्थान ने सभी तीनों पदक जीतकर क्लीन स्वीप कर लिया। लड़कियों की 20 किलोमीटर रेस में बाड़मेर की मंजू चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया। मंजू ने ये रेस 32 मिनट 15 सेकेंड में पूरी की। यह उनका पहला खेलो इंडिया यूथ गेम्स था। मंजू बीकानेर में प्रैक्टिस करती हैं और उनके पिता किसान हैं। मंजू ने कहा कि वह अपना बेस्ट देने आई थीं और अपनी परफॉर्मेंस से खुश हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ रोड रेसिंग पसंद है और वह टाइम ट्रायल में ही हिस्सा लेती हैं। महाराष्ट्र की जुल गंजम नारकर ने 32 मिनट 49 सेकेंड में रेस पूरी कर दूसरा स्थान पाया, जबकि मंजू की टीम साथी रुक्मिणी ने 33 मिनट 40 सेकेंड में रेस पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की इस रेस में महाराष्ट्र की शिवानी चौथे और बिहार की अमृता कुमारी पांचवें स्थान पर रहीं। अब बात करें लड़कों की 30 किलोमीटर रेस की। इसमें बीकानेर के रामवतार चिम्पा सबसे आगे रहे। रामवतार ने ये रेस 40 मिनट 21 सेकेंड में पूरी कर गोल्ड मेडल जीता। उनके पिता बीकानेर में मिठाई की दुकान चलाते हैं। रामवतार के बाद महादेव सारन ने 40 मिनट 49 सेकेंड में रेस पूरी कर सिल्वर और महावीर सारन ने 41 मिनट 43 सेकेंड में रेस पूरी कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इस तरह राजस्थान ने दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीतकर अपना दबदबा दिखा दिया।






GNSU Admission Open 2025