खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में एक किसान की हत्या गोली मार कर दी गई है। मृतक की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड 4 निवासी महेश्वर यादव के 34 वर्षीय पुत्र तिरबल कुमार के रूप में की गई है। बुधवार को पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। अलौली थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई बबलू यादव का आरोप है कि मनोज सदा नाम के नक्सली द्वारा किसान से 10 लाख की लेवी की मांग की गई थी। नहीं देने के कारण मनोज सदा नामक नक्सली ने उनके भाई को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। मृतक के बड़े भाई के अनुसार, अपनी मौत से पहले उसके भाई ने मनोज सदा का नाम लिया था।
भाई के अनुसार घटना अलौली थाना क्षेत्र के पिपरपंती पुलिस पिकेट स्थित कलवारा बहियार में हुई है। बड़े भाई के अनुसार मनोज सदा ने उसके भाई से मंगलवार शाम 10 लाख लेवी की मांग किया था। नहीं देने पर इस हत्या को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि मनोज सदा एक पेशेवर अपराधी है। वह नक्सली गिरोह से लगातार संपर्क में रहता है। लोगों का कहना है कि आए दिन मनोज सदा किसानों से नक्सली के नाम पर अक्सर वसूली को अंजाम देता है। जिसपर हत्या और कई अन्य गंभीर मामले पहले से पुलिस में दर्ज हैं। मृत किसान के बड़े भाई ने बताया कि बीते मंगलवार को भी नक्सली मनोज ने किसान तिरबल से एक घंटे के अंदर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। फिरौती की रकम नहीं देने पर बहियार से अगवा उसके भाई की हत्या कर दी गई।