रोहतास। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काराकाट संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं में जन संकल्प सह आशीर्वाद यात्रा को लेकर माहौल गरम है। इस यात्रा की अगुवाई खुद भोजपुरी सुपरस्टार और संभावित प्रत्याशी पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह कर रही हैं, जो इन दिनों लगातार विभिन्न विधानसभाओं का दौरा कर रही हैं और जनसंपर्क के ज़रिये जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं। यात्रा के क्रम में ज्योति सिंह ने हाल ही में काराकाट पहुंचकर एक सशक्त कार्यक्रम श्रृंखला के तहत कई धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक स्थलों का दौरा किया। उन्होंने औरंगाबाद स्थित देव सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इसके पश्चात वे नबीनगर विधानसभा के ग्राम मंझियावा पहुंचीं, जहां आयोजित श्री ग्राम देवी शतचंडी महायज्ञ में शामिल होकर उन्होंने महायज्ञ में आहुति दी और श्रद्धालुओं के बीच अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं, काराकाट विधानसभा के ग्राम चील्हा में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह खाटू श्याम मूर्ति स्थापना महायज्ञ में शिरकत कर उन्होंने खाटू श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया।धार्मिक आयोजनों के अलावा, ज्योति सिंह ने सांस्कृतिक आयोजनों में भी भागीदारी दिखाई। उन्होंने नबीनगर विधानसभा के ग्राम मंजूराई मे आयोजित भव्य जलभरी यात्रा में भाग लिया, जहाँ स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने चेनारी विधानसभा के टीपा गांव में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस संपूर्ण यात्रा के दौरान हर स्थान पर ज्योति सिंह को देखने और सुनने के लिए भारी जनसमूह उमड़ा। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में उनके प्रति विशेष आकर्षण देखा गया। जनता ने जगह-जगह उनका फूलमालाओं और जयकारों से भव्य स्वागत किया।राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो ज्योति सिंह का यह लगातार जनसंपर्क अभियान उन्हें एक नई राजनीतिक पहचान दे रहा है। साधारण और सुलभ शैली में जनता से संवाद स्थापित करना, उनकी सबसे बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है।यह स्पष्ट है कि ज्योति सिंह केवल पवन सिंह की धर्मपत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक सक्रिय सामाजिक प्रतिनिधि के रूप में जनता के बीच अपनी गहरी छाप छोड़ रही हैं।