सासाराम। जेआरसी के संस्थापक भुवन ऋभु को वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन (डब्ल्यूजेए) से मिले अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पर सहयोगी संस्था सुराज दफ्तर में हर्ष का माहौल दिखा। संस्था के पदाधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें बधाई दी।सुराज के सचिव ठाकुर रवींद्रनाथ ने कहा कि प्रख्यात बाल अधिकार अधिवक्ता व जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के संस्थापक भुवन ऋभु को वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन (डब्ल्यूजेए) ने प्रतिष्ठित ‘मेडल ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया। वे यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं।
जेआरसी के सहयोगी के तौर पर सुराज रोहतास जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहा है। भुवन ऋभु को मिले इस अंतराष्ट्रीय सम्मान से बच्चे की सुरक्षा के लिए जमीन पर काम करने वाले हम सभी लोग गौरवान्वित है। इस सम्मान के लिए उन्हें बधाई दे रहे है। बधाई देने वालों में सुराज संस्था के डॉ. मोखतारुल हक़, अरुण कुमार तिवारी, अजय कुमार सिंह, सीमा कुमारी, चंचला देवी, संगीता कुमारी, सुमन संस्था से उर्मिला देवी, जयप्रभा ग्राम विकास मण्डल से अशोक कुमार सिंह आदि शामिल है।