Home बिहार युवाओं पर JDU की नजर, ललन सिंह की भविष्यवाणी और BJP की...

युवाओं पर JDU की नजर, ललन सिंह की भविष्यवाणी और BJP की तीखी प्रतिक्रिया

53
0
Lalan Singh's prediction and BJP's sharp reaction

बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन लखीसराय में हुआ। इस महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने युवाओं से संवाद किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।युवाओं से संवाद करते हुए ललन सिंह ने कहा कि 2005 से पहले का बिहार युवाओं ने नहीं देखा है। उन्हें 2005 के पूर्व के बिहार के बारे में ज्ञान भी नहीं है। 2005 से पहले का बिहार और अभी के बिहार में काफी बदलाव और परिवर्तन हुआ है। 2005 के बाद का बिहार युवाओं का है। वे इसके विकास में भागीदार बनें। मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में शनिवार को केंद्रीय पंचायती राज, पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी मंत्री सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा, प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री शीला मंडल, विधायक प्रहलाद यादव एवं ने दीप जलाकर एवं पीपल पौधा में जल देकर राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। लखीसराय में आयोजित यह कार्यक्रम राज्यभर के विभिन्न जिलों से आए युवाओं के बीच एकता और सांस्कृतिक समागम का प्रतीक बना। इस आयोजन से युवाओं को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरणा और सहयोग मिलने की संभावना है, साथ ही उन्हें भविष्य में बेहतर अवसरों की दिशा में मार्गदर्शन मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!