सासाराम: जयप्रभा ग्राम विकास मंडल, सासाराम के संस्थापक स्वर्गीय शिवाधार राय की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को “महिला सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा समाज में शिक्षा और सेवा कार्यों में सक्रिय महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्व. शिवाधार राय की स्मृति में किया गया, जिन्होंने अपने जीवनकाल में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया था। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, स्थानीय हाई स्कूल की सभी महिला शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाज में उनके योगदान और नारी सशक्तिकरण की भावना को समर्पित था।
इस अवसर पर दो मेधावी तथा जरूरतमंद छात्राओं को स्कूल आने-जाने के लिए साइकिल उपहार स्वरूप भेंट की गई, ताकि वे शिक्षा की राह में आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ठाकुर रवींद्रनाथ, अशोक कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार पांडे, संतोष कुमार राय, श्याम सुंदर राय, राकेश पांडे तथा स्थानीय नागरिकों में अनूप राय, बबलू राय, नरेंद्र कुमार एवं स्कूली छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। जयप्रभा ग्राम विकास मंडल ने इस आयोजन के माध्यम से समाज को एक संदेश दिया कि सच्ची श्रद्धांजलि सेवा और प्रेरणा के माध्यम से दी जाती है।