Home बिहार स्वराज कंसल्टेंसी कार्यालय का उद्घाटन: व्यापारियों को मिलेगा सरल और सस्ता समाधान

स्वराज कंसल्टेंसी कार्यालय का उद्घाटन: व्यापारियों को मिलेगा सरल और सस्ता समाधान

23
0
Inauguration of Swaraj Consultancy Office: Traders will get simple and cheap solution

“रोहतास जिले के डेहरी स्थित स्टेशन रोड पर स्वराज कंसल्टेंसी कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में डेहरी एसडीएम सूर्यप्रताप सिंह और डेहरी के सब रजिस्ट्रार योगेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस कार्यालय का उद्घाटन किया।

स्वराज कंसल्टेंसी की प्रोपराइटर, अधिवक्ता सरिता कुमारी ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र से किया। उद्घाटन के दौरान एसडीएम सूर्यप्रताप सिंह और सब रजिस्ट्रार योगेश त्रिपाठी ने कहा कि स्वराज कंसल्टेंसी का उद्घाटन व्यापार से जुड़े लोगों के लिए एक नई शुरुआत है। इस कार्यालय के माध्यम से व्यापारी अपनी समस्याओं का समाधान सुलभ और उचित सलाह के साथ पा सकेंगे, जिससे उनका आर्थिक विकास होगा।

GNSU Admission Open 2025

स्वराज कंसल्टेंसी की प्रोपराइटर, अधिवक्ता सरिता कुमारी ने बताया कि यहां व्यापार से जुड़ी हर तरह की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जैसे कि I.Tax, Project Report, Balance Sheet, Audit, Bank’s Sheet, Loan and Financial Advice, Loan Registration, Society/Trust/Company Formation, PF, ESI आदि। और वह यह सब सस्ते और सरल तरीके से एक्सपर्ट की मदद से करेंगी।

इस अवसर पर डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी सूर्यप्रताप सिंह, सब रजिस्ट्रार योगेश त्रिपाठी, अधिवक्ता आर.पी. सिंह, सौरभकान्त सागर (पैक्स अध्यक्ष), अंजनी कुमार सिंह (टीओपी-2 प्रभारी डेहरी), राजीव राय, मनीष कुमार सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।”

GNSU Admission Open 2025