Home बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KE वीडियो कॉल से HADKAMP,DIYE KADE...

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KE वीडियो कॉल से HADKAMP,DIYE KADE निर्देश

31
0
HADKAMP,DIYE KADE INSTRUCTIONS BY VIDEO CALL OF ADDITIONAL CHIEF SECRETARY OF EDUCATION DEPARTMENT

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अचानक वेस्ट चंपारण के बिठाया मिडिल स्कूल में वीडियो कॉल के माध्यम से निरीक्षण किया।जिसके बाद स्कूल के हेडमास्टर सहित शिक्षकों में हडकंप मच गई , अपर मुख्य सचिव ने स्कूल के हेड मास्टर और शिक्षकों से सीधे बात की और बच्चों की उपस्थिति, स्कूल की स्थिति, तथा मरम्मत कार्यों को लेकर सवाल किए।निरीक्षण के दौरान, स्कूल के बच्चों की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। अपर मुख्य सचिव ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सवाल किया कि आखिर स्थिति ऐसी क्यों है। शिक्षकों ने बताया कि बच्चों की उपस्थिति कम होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।अपर मुख्य सचिव ने स्कूल की मरम्मत कार्य में देरी को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूल की मरम्मत और अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस नई व्यवस्था के तहत,अपर मुख्य सचिव हर दिन 10 स्कूलों में रैंडम वीडियो कॉल करेंगे। अब देखना होगा की इस पहल के बाद बिहार की शिक्षा व्यवस्था में क्या बदलाव देखने को मिलती है