एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया तोपखाना बाजार स्थित प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अफजर शमशी के आवास पर वक्फ सुधार जन जागरण अभियान में हिस्सा लिया। इस मौके पर गौरव भाटिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गर्व के साथ कह सकते हैं कि जिस तरह भारत की सेना ने करारा जवाब दिया है, आतंकवाद को समाप्त करने के लिए भारत की वीर सेना पूरे विश्व में सबसे वीर है। गौरव भाटिया ने कहा, साथ ही साथ जिस तरह पाकिस्तान पर हमला किया गया है, अब ये बात स्पष्ट हो गई है कि आतंकवाद को नेस्तनाबूद किया जाएगा।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह कहा कि आतंकवाद के आका को भी नेस्तनाबूद किया जाएगा। वहीं, वक्फ संशोधन कानून को लेकर उन्होंने कहा कि इस कानून से अल्पसंख्यक और मुस्लिम समाज को सशक्तिकरण हो इसके अधिकार मिलेंगे। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुसलमान के एक हाथ में कुरान होगी और एक हाथ में कंप्यूटर। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की सौदागर तुष्टिकरण करने वाली राजनीतिक तमाम पार्टी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी रही है। उन्होंने कहा, इन्होंने कभी भी अल्पसंख्यकों की मुसलमान समाज की चिंता नहीं की।