सासाराम। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह मोतिहारी सांसद संजय जायसवाल ने तेज प्रताप यादव को पार्टी एवं परिवार से निकाले जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लालू यादव को आदतन साजिशकर्ता बताया और कहा कि उन्होंने सिर्फ कोर्ट को गुमराह करने के लिए तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित किया है। जब वे पटना यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष थे और उन्हें एक खरोंच तक नहीं लगी तब भी उन्होंने साजिश कर अपनी शव यात्रा निकाली थी। जब मुख्यमंत्री बने तब चारा घोटाला किया, जब रेल मंत्री बने तो गरीबों से जमीन लेकर उन्हें नौकरी दी।
संजय जयसवाल ने लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें तेज प्रताप यादव के बारे में पहले से पता था, लेकिन फिर भी उन्होंने बिहार के प्रतिष्ठित यादव परिवार में अपने बेटे की शादी कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया। अब जब पूरा मामला कोर्ट में साफ हो गया है और इनके उपर धोखाधड़ी का केस होने वाला है तो इन्होंने तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित करने का दिखावा किया है।