सासाराम। गर्मी के मौसम में होने वाले आगजनी की घटनाओं को देखते हुए अग्निशमन विभाग अब अलर्ट मोड में आ गया है। आग से सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में माकड्रिल कराया जा रहा है तथा तरह-तरह के जागरूकता अभियान भी विभाग द्वारा संचालित हो रहे हैं।
बता दें कि जिले में गर्मी के शुरुआती दिनों से हीं पछुआ हवाएं चलने लगी हैं और खरीफ फसलें भी पक कर लगभग तैयार हो चुकी है। ऐसे में आग की एक छोटी चिंगारी भी बारूद बन सकती है, जिसको देखते हुए जिला अग्निशमन विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, बैनर, होल्डिंग एवं पैंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि आगलगी की घटना न हो और अगर हो भी जाए तो क्या करें व क्या न करें? इस संदर्भ में अग्निशमन पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि खासकर गर्मी के मौसम में आगलगी की घटनाएं ज्यादा घटित होती है। जिस पर काबू पाने के लिए लोगों को जागरूक करना अतिआवश्यक है। आग से बचाव हेतु एवं आग लगने पर एहतियातन उठाए जाने वाले कदमों को विस्तार से बताया जा रहा है। जिससे आग से होने वाले जानमाल के नुकसान को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि संभावित आगजनी की घटनाओं को देखते हुए विभाग पूरी तरह मुस्तैद है तथा लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में मॉक ड्रिल कराया जा रहा है। जानकारी दी गई कि पूरे जिले में अग्निशमन विभाग की 25 गाड़ियां संभावित घटनाओं से निपटने के लिए हर वक्त तैयार है। सूचना मिलने के 2 मिनट के अंदर हमारे जवान दमकल की गाड़ियों के साथ प्रस्थान कर जाते हैं। वहीं सहायक अग्निशमन पदाधिकारी शिव प्यारे दुबे ने अपील किया कि आग लगने पर तत्काल 101 नंबर पर सूचना दें अथवा नजदीकी अग्निशमन केंद्र से भी संपर्क किया जा सकता है। ताकि राहत एवं बचाव कार्य हेतु घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों को जल्द से जल्द भेजा जा सके। आम लोग अपने घरों समेत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का इमानदारी पूर्वक पालन करें तथा विशेषकर गर्मी के मौसम में किसानों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।