Home बिहार राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े कंटेनर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर...

राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े कंटेनर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर बर्बाद

55
0
Fire broke out in a container parked on the national highway


रोहतास। जिले के सासाराम अंतर्गत दरिगांव थाना क्षेत्र के बुढ़न मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर खड़े एक कंटेनर में अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर कोलकाता से बनारस जा रही एक कंटेनर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज हवाओं के झोंके में कंटेनर हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसमें आग लग गई और देखते हीं देखते लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

आग लगने से मची अफरातफरी

GNSU Admission Open 2025

राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े कंटेनर में अचानक आग लगने से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। कंटेनर से निकल रही आग की लपटों को देखकर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे अन्य वाहनों के पहिए भी थम गए। सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और ट्रक में लगे आग को बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

लाखों का सामान जलकर बर्बाद

दरिगांव थाना अध्यक्ष कपिल कुमार पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के बुढ़न मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिणी लेन में खड़े एक कंटेनर में अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर बर्बाद हो गया है। उन्होंने बताया कि हाई टेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक में आग लगी थी, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा बुझा दिया गया है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है और राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह सामान्य हो गया है।

GNSU Admission Open 2025