Home बिहार ठाकुरबाड़ी नालारोड़ बकरगंज पटना के महंत जी के उपर जान लेवा हमला

ठाकुरबाड़ी नालारोड़ बकरगंज पटना के महंत जी के उपर जान लेवा हमला

19
0
Fatal attack on Mahant ji of Thakurbari Nalarod Bakarganj Patna

दिनांक 4/1/2025 को अखिल भारतीय संत बिहार प्रदेश की आपात बैठक महर्षि अंजनेश जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश संत समिति के उपाध्यक्ष महंत जय नारायण दास, बाबा भिखम दास, और ठाकुरबाड़ी नालारोड़ बकरगंज पटना के महंत जी पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की गई। महंत जयनारायण दास जी ने इस घटना को लेकर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वामी अंज्नेश नन्द सरस्वती (महर्षि अंज्नेश जी) महाराज ने बिहार सरकार से महंत जयनारायण दास जी को स्थायी सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री स्वामी रंजितेशानंद जी, संगठन मंत्री तुलसी दास गोस्वामी, संत शिवलाल दास, स्वामी कन्हया दास, स्वामी संज्यनंद, जय गोविन्द गिरी, श्री नरेश जी सहित प्रदेश के गणमान्य संत एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त माँ ताराचंडी के पुजारी श्री गौरी शंकर पाण्डे जी, श्री नागेन्द्र तिवारी, और संजय तिवारी जी भी बैठक में उपस्थित रहे। घटना के बाद एक अहम सवाल उठ खड़ा हुआ है कि भारत में हिंदू संतों पर आए दिन होने वाले हमले क्यों नहीं रुक रहे? यह हमला केवल एक संत पर नहीं, बल्कि पूरे सनातन धर्म पर किया गया एक आघात है। बैठक के दौरान संत समाज ने सरकार से मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाए। बैठक के अंत में सभी संतों ने एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए संकल्प लिया और समाज में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!