बिहार में पिछले 11 दिनों से बीपीएससी (bpsc) 70 वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहें हैं. और इन अभ्यर्थियों के हक की लड़ाई में मसहुर कोचिंग संचालक खान सर के साथ साथ गुरु रहमान का भी समर्थन भी मिल रहा है. आपको बता दे की बीते शाम कई छात्रों ने खान सर का विरोध किया और कहा कि वह हमारे आंदोलन में राजनीति करने आ रहे हैं और हमें कमजोर करने आ रहे हैं। अब जिस अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक लड़ रहे थें उनके ऐसे बयान के बाद खान सर अब वहां से उलटे पाओ से वापस चले गयें. और अब इसके कुछ बाद ये भी देखने को मिला की गुरु रहमान भी मंच पर गिर गए. लेकिन अब इन शिक्षकों के ऊपर एक्शन लिया गया है. पुलिस ने दोनों को आदेश दिया है कि वे अपने पास मौजूद सभी साक्ष्य और दस्तावेज़ लेकर आएं, जो इस मामले की जांच में मदद कर सकता हैं.
गौरतलब है कि परीक्षा पत्र लीक मामले ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में गुरु रहमान और खान सर का नाम सामने आने के बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया है। आपको बता दें की जांच एजेंसियां इस केस में अहम सुराग जुटाने की कोशिश कर रही हैं