Home बिहार गोपालगंज में पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़, मनीष यादव ढेर,...

गोपालगंज में पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़, मनीष यादव ढेर, एसटीएफ के जवान घायल

160
0
Encounter between police and notorious criminal in Gopalganj, Manish Yadav killed

गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के पास आज सुबह-सुबह एसटीएफ और कुख्यात अपराधी के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में उचकागांव थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी मनीष यादव मारा गया। मनीष यादव पर कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता का आरोप था। उसका शव सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के अनुसार, एसटीएफ मनीष यादव को गिरफ्तार कर उसे एक अन्य मामले में 47 लाख रुपए की बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी। जैसे ही एसटीएफ की गाड़ी रामपुर खुर्द गांव के पास पहुंची, बाइक सवार अपराधियों ने अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद एसटीएफ की गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई, जिससे इंस्पेक्टर मुस्तफा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान एसटीएफ ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। मनीष यादव भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन एसटीएफ ने उसे रुकने का आदेश दिया। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के जवान रोशन कुमार भी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सारण डीआईजी नीलेश कुमार और एसपी अवधेश दीक्षित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर जांच कर रही है। एसपी अवधेश दीक्षित ने पुष्टि की कि मनीष यादव एक इनामी बदमाश था और मुठभेड़ में मारा गया है। पुलिस की ओर से मामले की गहन जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

GNSU Admission Open 2025