Home बिहार बिहार में मौसम का दोहरापन: कहीं बारिश ने दी राहत, तो कहीं...

बिहार में मौसम का दोहरापन: कहीं बारिश ने दी राहत, तो कहीं लू ने बढ़ाई परेशानी

45
0
Dual weather in Bihar: Somewhere rain brought reliefhaan

बिहार के मिथिला, कोसी और सीमांचल के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तेज हवा के साथ बारिश ने इन इलाकों में मौसम को सुहाना बना दिया। पूर्णिया, किशनगंज, अररिया समेत कुछ जिलों में झमाझम बारिश ने पारा को लुढ़का को 25 डिग्री तक पहुंचा दिया। शनिवार को मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। कोसी- सीमांचल के इलाकों में शनिवार सुबह भी बारिश हुई। पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार समेत कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं।  मौसम विभाग ने कोसी और सीमांचल के जिलों में मध्यम दर्ज की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की रफ्तार तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज में बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

18 मई को बिहार के 30 से अधिक जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं पटना, गया, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर में लोगों को गर्मी परेशान करेगी। इन जिलों में लू जैसे हालात बन सकते हैं। पिछले 24 घंटे में इन जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। रोहतास के डेहरी में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी। यहां का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं गया का 42.7 डिग्री, औरंगाबाद का 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में इन जिलों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने के आसार हैं। पटना समेत राज्य दक्षिण-पश्चिम भाग में गर्म और आर्द्र दिन रहने के आसार हैं। इन जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया जाता है। आम लोग धूप में निकलने से बचें। 

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025