हिन्दू संगठन के साथ की बैठक, बोले – जल्द सुलझेगा मंदिर विवाद
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे द्वारा दो मंदिर हटाए जाने के मामले को लेकर सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद मुजफ्फरपुर पहुंचे। जिस तरह बीते दिनों मंदिर हटाया गया और फिर उसके बाद हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध किया, आंदोलन किया, ऐसे में इस विवाद को सुलझाने के लिए खुद डीआरएम विवेक भूषण सूद मुजफ्फरपुर पहुंचे। मुजफ्फरपुर के एसडीएम पूर्वी के कार्यालय में हिन्दू संगठन के सदस्यों के साथ डीआरएम ने बैठक की। इस दौरान एसडीएम पूर्वी अमित कुमार, डीएसपी टाउन सीमा देवी भी मौजूद रही। बैठक को लेकर डीआरएम ने बताया कि मंदिर हटाने का विरोध चल रहा था ऐसे में आज ये खास बैठक की गई है, ये बैठक काफी सकारात्मक रहा है, विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रहे है, संगठन के लोगों की बातों को भी सुना गया है, उनकी भावनाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है। डीआरएम ने बताया कि बैठक में कुछ मुद्दे क्लियर हुए है, कुछ और बैठक होंगी, जल्द विवाद खत्म हो जाएगा।