बिहार के रोहतास जिले के धौडाढ थाना क्षेत्र में परीक्षा में नकल के मामले में सहयोग न करने को लेकर हुए विवाद में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रोहतास के SP रौशन कुमार के मुताबिक, 20 फरवरी को शाम करीब 5:15 बजे दो छात्र अमित कुमार और संजीत कुमार, जो अपनी मैट्रिक परीक्षा देने के बाद टेम्पू से लौट रहे थे, को एक विधि विरुद्ध बालक ने एनएच-2 के कौय नदी पुल के पास गोली मारी। गोली लगने के बाद दोनों छात्रों को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई, जबकि संजीत कुमार का इलाज जारी है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-1, धौडाढ थाना अध्यक्ष, एफएसएल रोहतास और डीआईयू रोहतास की टीमें शामिल थीं। इस विशेष टीम ने अपने प्रयासों से मुख्य आरोपी, एक विधि विरुद्ध बालक, को दरिगांव थाना क्षेत्र के ग्राम करपुरवा स्थित उसके ननिहाल से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह और मृतक अमित कुमार, संजीत कुमार और अन्य लड़के एक ही स्कूल में पढ़ते थे और पहले कुछ विवाद हुआ था, जिसके चलते यह घटना घटी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया पिस्टल और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इस मामले में और कोई व्यक्ति संलिप्त तो नहीं था।
रोहतास SP रौशन कुमार ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।