Home बिहार दावथ पीएचसी का एनक्वास की राष्ट्रीय टीम ने किया मूल्यांकन

दावथ पीएचसी का एनक्वास की राष्ट्रीय टीम ने किया मूल्यांकन

98
0
Daawat PHC evaluated by the National Team of NCAS

केंद्र पर उपलब्ध सेवाएं, मरीजों का अधिकार,क्लिनिकल सर्विसेज सहित एक दर्जन मानकों का लिया जायजा

रोहतास। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ-साथ बेहतर सुविधा उपलब्ध करने में रोहतास जिला स्वास्थ्य समिति एक और उपलब्धि के कगार पर है। बेहतर सुविधा मुहैया करने को लेकर जिले के दावथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का राष्ट्रीय एनक्वास की दो सदस्यीय टीम ने जायजा लिया। राष्ट्रीय एनक्वास की टीम ने उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं की भी जानकारी हासिल किया। असेसमेंट टीम में शामिल राम सुरेश चौरसिया, अनुश्री मुखर्जी ने केंद्र पर दी जाने वाली सभी सुविधाओं की बारीकी से जांच किया। टीम ने असेसमेंट के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सेवाएं, मरीजों का अधिकार, सपोर्ट सर्विसेज, इनपुट, क्लिनिकल सर्विसेज, इनफेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन, ओपीडी, पैथोलॉजिकल जांच, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के लिए बैठने व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सहित एक दर्जन के आसपास मानकों का असेसमेंट किया।

GNSU Admission Open 2025

राज्य स्तर पर मिल चुका है सर्टिफिकेट

रोहतास जिले के दावथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य स्तरीय पर एनक्वास प्रमाण पत्र पहले ही प्रदान हो चुका है। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिले का पहला स्वास्थ्य केंद्र है जिसे राज्य स्तरीय एनक्वास सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। राज्य स्तरीय सर्टिफिकेट मिलने के बाद राष्ट्रीय स्तर को लेकर तैयारी किया गया था और बुधवार को राष्ट्रीय टीम ने इसका निरीक्षण किया। जिला कंसलटेंट क्वालिटी एश्योरेंस डॉ राजीव कुमार ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों को एनक्वास लिए तैयार किया जा रहा है और आधा दर्जन से अधिक अस्पतालों को यह सर्टिफिकेट प्रदान हो चुका है। अब राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जा रहा है। इसी को लेकर दावथ पीएचसी का राष्ट्रीय स्तर की टीम ने जायजा लिया है। डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि नेशनल लेबल के लिए भी मानक वही होता है जो राज्य स्तर के लिए जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताया कि दावथ को राष्ट्रीय स्तर की एनक्वास सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।

सरकारी अस्पतालों में मिल रही बेहतर सुविधा

राष्ट्रीय असेसमेंट के दौरान रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर मणि राज रंजन भी दावथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे और एसेसमेंट में अपना सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की वजह से जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल या फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो या हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सभी केंद्रों पर लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं और लोग लाभान्वित हो रहें है। मौके पर डीपीएम अजय कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।

GNSU Admission Open 2025