Home बिहार रोहतास में गर्भवती गाय के साथ हैवानियत, मालिक ने अज्ञात पर जीभ...

रोहतास में गर्भवती गाय के साथ हैवानियत, मालिक ने अज्ञात पर जीभ काटने का लगाया आरोप

27
0
Cruelty with a pregnant cow in Rohtas

सासाराम। नगर निगम सासाराम के गौरक्षणी मोहल्ले से सोमवार को एक गर्भवती गाय के जीभ काटने का बड़ा हीं दुखद मामला सामने आया है। एक बेजुबान जानवर के जीभ काटने की बात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और पशुपालक ने किसी अज्ञात पर जीभ काटने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक पशुपालक द्वारा कहीं भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन इस हृदयविदारक घटना ने सभी को चौंका दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी स्थित यादव मोहल्ला की बताई जाती है।

गाय का स्वास्थ्य ठीक, खाने-पीने में हो रही परेशानी

GNSU Admission Open 2025

वहीं घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए पशुपालक भूमि सिंह ने बताया कि रविवार की शाम गाय को चारा देने के बाद वे घर में चले गए थे, लेकिन रात्रि को करीब 9 बजे जब वे गाय को रोटी देने के लिए आए तो रोटी गाय के मुंह से नीचे गिर गया और वह खा नहीं पाई। उन्होंने रोटी उठाकर जब नीचे देखा तो गाय का कटा हुआ जीभ जमीन पर पड़ा था और मुंह से खून भी निकल रहा था। जिसके बाद उन्होंने चिकित्सक को बुलाकर गाय की सूई दवाई करवाई। फिलहाल गाय का स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन वह कुछ भी खा-पी नहीं रही है। साथ हीं गाय के गर्भ में एक बच्चा भी पल रहा है। हालांकि पशुपालक द्वारा इसको लेकर कहीं शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और उन्होंने आसपास के लोगों से दुश्मनी की बात से भी इनकार किया है।

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने दी प्रतिक्रिया

इधर मामले में जिला पशुपालन पदाधिकारी अविनाश चंद्र प्रभाकर से जब बात की गई तो उनके द्वारा कुछ भी स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि हो सकता है किसी धारदार चीज को चाटने के क्रम में गाय की जीभ कट गई हो, इसलिए पशुपालक को जिला पशु चिकित्सालय में गाय को लाकर दिखाना चाहिए।

GNSU Admission Open 2025