बेगूसराय: बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है. मंगलवार को भी एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने मंदिर के पुजारी को मंदिर में ही गोली मारकर हत्या कर दी। पुजारी की गोली मार हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की खबर ,मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और लोगों के बीच डर का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला के पास की बताई जा रही है। मृतक पुजारी की पहचान पनसल्ला गांव के रहने वाले शंभू सिंह के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि शंभू सिंह गांव के दुर्गा मंदिर का पुजारी थे। उन्होंने वह मंदिर में पूजापाठ करते थे, और पूजा पाठ करने के बाद शंभू सिंह मंदिर में ही सोते थे।
इसी दौरान अपराधियों ने पुजारी को मंदिर में ही गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या की खबर लगते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। और घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लाखों थाना पुलिस को दी। मौके पर लाखों थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही इस घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया है कि एक मंदिर के पुजारी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर हर बिंदु हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।