नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी है। घटना बिहटा-सरमेरा-टू लेन पर हुई है। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद चंडी थाना की पुलिस ने तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया। हथकठा मोड़ से चंडी जाने वाले रास्ते में बाड़ामोड़ के लगभग 100 मीटर पश्चिम में एक ई-रिक्शा (जिसका नंबर बीआर-01 पीक्यू-99) खड़ा था। जांच में सामने आया है कि चालक की सीट पर बैठे व्यक्ति के सिर और कंधे पर गोली लगी हुई थी। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है और पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। डीएसपी ने बताया कि वर्तमान में जांच के सभी संभावित बिंदुओं पर गहन अनुसंधान चल रहा है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है। घटना स्थल पर लगी ई-रिक्शा में गोली का निशान फ्रंट ग्लास पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है। साथ ही सीट पर एक कारतूस भी पड़ी हुई है, जिससे अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि सामने से अपराधियों ने गोली मारी है।