Home बिहार सनकी आशिक ने प्रेमिका को गोली मार की आत्महत्या, दोहरे हत्याकांड के...

सनकी आशिक ने प्रेमिका को गोली मार की आत्महत्या, दोहरे हत्याकांड के इलाके में हड़कंप

43
0
Crazy lover shoots his girlfriend, commits suicide

सासाराम। जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तकिया मोहल्ले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां प्रेम प्रसंग में एक सिरफिरे आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। घटनास्थल पर हीं दोनों की मौत हो चुकी है और एक हीं कमरे में खून से लथपथ दोनों के शव पड़े हुए हैं। इधर घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है तथा मामले की सूचना पर सदर डीएसपी दिलीप कुमार भी अपने दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं मृतका की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी हवलदार पासवान की 20 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी के रूप में हुई है। जबकि प्रेमी शिवम कुमार भी करगहर थाना क्षेत्र के भोला मोमिनपुर गांव निवासी अभय पासवान का पुत्र बताया जाता है। बताया जाता है कि शहर के तकिया मोहल्ला स्थित अशोक गुप्ता के मकान में मृतका श्वेता कुमारी अपने भाई के साथ किराए पर रहकर मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी। गुरुवार की देर शाम जब उसका भाई कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर गया तभी प्रेमी ने घर में घुसकर मृतका को गोली मार दी और खुद भी आत्महत्या कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमी का मानसिक संतुलन कुछ बिगड़ा बताया जाता है तथा वह लंबे समय से युवती को परेशान भी कर रहा था।
हालांकि मामले में स्थानीय अरविंद कुमार ने बताया कि तकिया बाजार समिति के समीप एक गली में युवती अपने भाई के साथ किराए के मकान में रहकर मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी। युवती का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था और इसी प्रेम प्रसंग में युवक ने युवती की हत्या कर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो उन्होंने देखा कि एक ही बेड पर दोनों खून से लथपथ पड़े हुए हैं और दोनों की मौत हो चुकी थी। उनके अनुसार प्रेमी प्रेमिका करगहर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं और नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संदर्भ में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं घटना की सूचना पाकर रोहतास एसपी रौशन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!