Home बिहार पटना के पाटलिपुत्र पार्क में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति पर...

पटना के पाटलिपुत्र पार्क में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओ ने माल्यार्पण किया

31
0
CM Nitish paid tribute to Vajpayee

पटना के पाटलिपुत्र पार्क में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति उनके मन में जो श्रद्धा का भाव है, उसे वह जीवन भर नहीं भूल सकते। वह मुझे काफी मानते थे। अटल जी के नेतृत्व में काम करने का मुझे मौका मिला। उन्होंने जिस तरह से देश के विकास के लिए काम किया उसका मेरा अपना अनुभव है। मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्थित पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा के समीप आयोजित राजकीय समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक एमपी के रूप में भी हम उनके काम को देखते रहते थे। उनकी बात सुनते थे। बाद में तो उनके साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने मुझे तीन तरह के विभाग का काम सौंपा। हमारे सभी प्रस्ताव को वह मानते थे। कितना काम उन्होंने करवाया। हमलोगों ने यह सोचा कि उनके जन्मदिवस पर राजकीय समारोह का आयोजन किया जाए। इसलिए यह कार्यक्रम हो रहा है। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के अलावा संसदीय कार्य व वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी व विधान पार्षद व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद थे। सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि क्रिसमस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु यीशु मसीह का संदेश त्याग, शांति, प्रेम एवं करूणा का है, जो सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए है। क्रिसमस के अवसर पर प्रभु यीशु मसीह से राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की कामना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!