पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार आगमन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नरेंद्र मोदी अब बिहार में एकदिवसीय दौरे के बदले दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। बता दे की 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय बिहार दौरा था, जिसमें कई उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन अब प्रधानमंत्री दो दिवसीय बिहार के द्वारा पर आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए बिहार आ रहें है। इसकी जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार आगमन को लेकर यात्रा के समय सारणी में बदलाव किया गया है।
उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को जगह अब 29 मई को बिहार आयेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का एक दिवसीय यात्रा अब दो दिवसीय हो गया हैं। श्री जयसवाल ने कहा कि पीएम मोदी 29 मई को पटना पहुंचेंगे और उसी दिन पटना एयरपोर्ट के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। 29 तारीख को पटना में रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही साथ कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे जिसमें पटना सासाराम ग्रीन फील्ड कॉरिडोर (फोरलेन) सड़क सहित कई योजनाओं की सौगात भी देंगे।