तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान सामने आया है जिसमे उनका कहना है की अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है तो परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों के आने-जाने से लेकर रहने तक का खर्च सरकार उठाएगी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिये लाइव आ कर परीक्षार्थियों और आम लोगों को संबोधित करते हुए बहुत बड़ा वादा करते हुए कहा है की अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी तो परीक्षार्थियों को किसी भी परीक्षा में आने-जाने से लेकर रहने तक का खर्च सरकार उठाएगी. वर्तमान के एनडीए की सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा है की आजतक बिहार में एक भी परीक्षा ऐसी नहीं हुई, जिसमें गड़बड़ी नहीं हुई हो, चाहे वह दसवीं की परीक्षा हो, सिपाही भर्ती या फिर बीपीएससी की परीक्षा हो. तेजस्वी यादव ने वर्त्तमान के सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शुक्रवार को हुई बीपीएससी परीक्षा में कई केंद्रों से सूचना आई है कि वहां करीब एक से डेढ़ घंटे के बाद प्रश्न पत्र लाए गए थे, साथ ही उन्होंने आरोप लगाया की छात्र जब विरोध करते है तो उनपे लाठियां बरसाई जाति है साथ ही साथ जेल भी भेज दिया जाता है यह बात तेजस्वी जी ने पटना में शुक्रवार को अधिकारी डीएम चंद्रशेखर द्वारा एक बीपीएससी अभियार्थी को थापड़ मारने की घटना पर बोली है. अब सियासत के तवे पे हर कोई अपनी रोटी सेंकता है, और आपको बता दे की बिहार में अगले साल यानी 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है इसी मौके का फायदा उठा कर तेजस्वी यादव ने अपील की है की नए लोगों को अगर मौका मिलेगा तो वो नए ढंग से बिहार को सवारेंगे. और तो और वो लगातार रोजगार और नौकरी के मुद्दो पर वर्तमान सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधे हुए हैं.आपको याद दिला दे की साल 2022 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो पहली ही कैबिनेट की बैठक में वो बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी का आदेश देंगे. अगर अगले साल यानि 2024 में विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की सरकार आती है तो ये देखना काफ़ी दिलचस्प होगा की रोजगार के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरने वाले तेजस्वी क्या अपना वादा पूरा कर पाएँगे? बिहार की सियासत हेमशा की तरह एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है, तेजस्वी यादव के इतने बड़े ऐलान पर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की अगर बिहार में अगले साल मतलब 2024 में अगर RJD की सरकार बनती है तो काम के अजेंडे में सबसे ऊपर क्या होगा 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने उनकी साकार बनने पर कैबिनेट की पहली बैठक में ही बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी का आदेश देंगे, ऐसा कहा था. लेकिन 2020 के चुनाव में राजद को हार झेलनी पड़ी थी. अब जब एक बार फिर से बिहार में विधानसभा चुनाव आने को है और ऐसे में BPSC पेपर लीक का मामला सामने आया है तो तेजवी यादव मौके का फ़ायदा उठाते हुए, एक बार फिर से अपने पुराने वादों को दोहराते हुए कहा है की अगर उनकी सरकार बनती है तो युवाओं को नौकरी देंगे.