Home बिहार पटना से जोगबनी जा रही बस पेड़ से टकराई, 28 यात्री सुरक्षित;...

पटना से जोगबनी जा रही बस पेड़ से टकराई, 28 यात्री सुरक्षित; बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हादसा

89
0
bus accident

सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगता टोला के समीप एनएच-27 पर एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में बस चालक व खलासी मामूली रूप से जख्मी हैं। जबकि बस सवार यात्री बाल-बाल बच गए। घटना के वक्त बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं है। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुपर हमसफर नामक बस संख्या-बीआर 38पी 4711 पटना से जोगबनी जा रही थी। इसी दौरान भगता टोला चौक के समीप हादसा हुआ। घटनास्थल पर मौजूद बस चालक ने बताया कि एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित हो गई और एनएच-27 से नीचे उतर कर पेड़ से टकराने के बाद रुक गई। दुर्घटना के बाद बस सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। वही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने एनएच-27 के किनारे गड्ढे में पेड़ से अटकी बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद तीन अलग-अलग क्रेन की मदद से बस को वहां से निकाला गया। इस बीच एनएच-27 पर भगता टोल के पास एक हिस्से के टू लेन में यातायात बाधित रहा। दूसरे लेन से ही दोनों तरफ के लिए वाहन चालक आवागमन करते दिखे। इधर, राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि बस दुर्घटना से जुड़ी कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।