मुजफ्फरपुर। सकरा थाना क्षेत्र में स्थित बैंक से पैसे की निकासी कर अपने घर जा रहे रिटायर्ड शिक्षक से बाइक सवार बदमाशों ने 1 लाख 70 हजार रुपए की छिनतई की बारदात को अंजाम दिया है। वही घटना की सुचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल नहर के समीप की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के विशनपुर बखरी गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी रिटायर्ड शिक्षक मोहन लाल पासवान अपने पुत्र रौशन कुमार के साथ सकरा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख 70 हजार रुपए की निकासी कर अपने घर को जा रहे थे, तभी मुरौल नहर के समीप पीछे से एक बाइक पर सवार पहुंचे दो बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक मोहन लाल पासवान से पैसों से भरे हुए झोले को छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
हालांकि पीड़ित शिक्षक और उनके पुत्र के द्वारा काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया गया लेकिन बदमाश फरार होने में सफल रहे जिसके बाद पीड़ित शिक्षक सकरा थाना पहुंच कर घटना के सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्ज कराई पीड़ित शिक्षक मोहन लाल पासवान ने बताया की लोगो का कर्ज वापस करने को लेकर वह मंगलवार को अपने पुत्र के साथ सकरा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पहुंचे और वहां से 1लाख 70 हजार रुपए की निकासी कर अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर घर को जा रहे थे तभी बदमाशों द्वारा उनके हाथ से पैसों से भरा झोला छीन लिया गया। वही मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक रिटायर्ड शिक्षक से छिनतई की बारदात को अंजाम दिया गया है पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।