Home बिहार बिहार: ‘पैसे क्यों मांगे?’ पुलिसकर्मी का चायवाले पर हमला, मारपीट की वारदात...

बिहार: ‘पैसे क्यों मांगे?’ पुलिसकर्मी का चायवाले पर हमला, मारपीट की वारदात CCTV में कैद

60
0
Bihar: 'Why did you ask for money?' Policeman attacks tea seller

वैशाली: बिहार में आम लोगों की सुरक्षा के लिए शुरू की गई डायल 112 सेवा सवालों के घेरे में आ गई है। हाजीपुर सदर अस्पताल रोड पर डायल 112 पुलिस कर्मियों द्वारा एक चाय दुकानदार की सरेआम पिटाई का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो चुका है। पीड़ित सोनू कुमार सदर थाना क्षेत्र के शुभई गांव का रहने वाला है। वह रोज की तरह अपनी चाय की दुकान चला रहा था। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को डायल 112 की एक पुलिस टीम उसकी दुकान पर पहुंची। आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने दुकान से रजनीगंधा गुटखा लिया और बिना पैसे दिए जाने लगा। जब सोनू ने पैसे मांगे, तो पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकाते हुए कहा कि पुलिस वाला हूं, रुपये मांगने में डर नहीं लगा? इसके बाद पुलिसकर्मी ने अपनी गाड़ी से डंडा निकालकर सोनू की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल सोनू को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी दुकान के पास खड़ा दिखता है और फिर सोनू पर हमला करता नजर आता है। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोग पुलिस की इस बर्बरता को लेकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी में हैं। लोगों ने कहा कि डायल 112 को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है, लेकिन यहां तो वही लोग अपराध कर रहे हैं। घायल सोनू कुमार ने वैशाली के पुलिस अधीक्षक (SP) से लिखित शिकायत दी है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि वे वीडियो की जांच कर रहे हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि मैं दुकान चला रहा था, उन्होंने गुटखा उठाया और बिना पैसे दिए जाने लगे। मैंने जैसे ही पैसे मांगे, वे गाली देने लगे। फिर बोले कि पुलिस वाला हूं, डर नहीं लगता? इसके बाद डंडे से पीटने लगे। मैं बहुत डर गया हूं। अब दुकान चलाने में भी डर लग रहा है।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025