Home बिहार बिहार: लापता व्यक्ति का खेत में मिला कंकाल, पत्नी ने पैरों से...

बिहार: लापता व्यक्ति का खेत में मिला कंकाल, पत्नी ने पैरों से की पहचान, हत्या की आशंका

44
0
Bihar: Skeleton of missing person found in field

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते दस दिनों से लापता एक व्यक्ति का कंकाल सोमवार को गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में जमीन में दबा हुआ मिला। शव की स्थिति काफी क्षत-विक्षत थी। मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी ने पैरों से शव की पहचान अपने पति के रूप में की। मृतक की पहचान 35 वर्षीय जीतू राम, निवासी छाजन गांव के रूप में हुई है। वह पिछले दस दिनों से लापता था। परिजनों ने तुर्की थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पत्नी चंदा देवी ने बताया कि मेरे पति दस दिन से लापता थे। हर संभव जगह उनकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आज खेत में शव मिलने की खबर मिली, तो मौके पर पहुंची। पैरों को देखकर मैंने पहचान की। उनकी हत्या कर शव को यहां गाड़ दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस और एफएसएल  की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और जांच में जुटी हुई है।

शव को मजिस्ट्रेट की निगरानी में जमीन से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया, कि आज तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव के खेत में एक शव जमीन में दबा हुआ मिला है, जो पूरी तरह कंकाल में तब्दील हो चुका है। मृतक की पहचान हो चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला संदेहास्पद है, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।” फिलहाल पुलिस इस मामले को हत्या के दृष्टिकोण से देख रही है। मृतक के मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और संभावित दुश्मनी जैसे पहलुओं पर जांच की जा रही है।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025