बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जारी रिजल्ट में लड़कियों ने एक बार फिर से परचम लहराया है और तीनों संकायों मे बाजी मार लिया है। बता दे कि इस बार 12 लाख 80 हजार छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट का परीक्षा दिया था इसमें से 11 लाख 7 हजार 330 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल घोषित हुए है। इस तरह से परीक्षा में पासिंग परसेंटेज 86.5 प्रतिशत रहा है जो पिछले साल के रिजल्ट से कम है। पिछले साल कुल 87.21 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। वही इस बार के परिणाम में तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है। साइंस विषय में पश्चिमी चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 नंबर लाकर सूबे में टॉप किया है, तो वही कला संकाय में वैशाली की अंकिता कुमारी 473 और साकिब शाह 473 नम्बर लाकर संयुक्त रूप से टॉपर रहे, तो वही वाणिज्य में वैशाली की रोशनी कुमारी 475 नंबर के साथ टॉप किया है। इस बार इंटरमीडिएट की जारी रिजल्ट में वाणिज्य संकाय से सर्वाधिक छात्रों से सफलता हासिल किया है। इस संकाय से 94.77 प्रतिशत छात्र सफल रहे जबकि विज्ञान संकाय से 89.50 प्रतिशत और कला संकाय से 82 प्रतिशत छात्र सफल घोषित हुए है।