Home बिहार बिहार: कटिहार में सड़क हादसे ने ली दो जानें, छह घायल, परिवार...

बिहार: कटिहार में सड़क हादसे ने ली दो जानें, छह घायल, परिवार में पसरा मातम

43
0
Bihar: Road accident in Katihar took two lives

कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कुशियारी काली मंदिर के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाईवा ने सामने से आ रहे टेंपो को सीधी टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा की रफ्तार काफी अधिक थी और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। सामने से आ रहा टेंपो उसकी चपेट में आ गया, जिससे टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। टेंपो में सवार यात्रियों की चीख-पुकार से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में डिंपल कुमारी और उनकी दुधमुंही संतान की मौके पर ही मौत हो गई। घायल छह लोगों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही प्राणपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हाईवा वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी के लिए सख्त कदम उठाने और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।






GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025